कोरोना की दूसरी लहर न आती तो अब तक प्रदेश के लाखों युवा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हिस्सा ले रहे होते, सरकारी नौकरी की तरफ पहला कदम बढ़ा रहे होते, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। कोरोना ने छात्रों की परीक्षा के साथ ही उत्तराखंड पुलिस की कांस्टेबल भर्ती पर भी ब्रेक लगा दिया है। अब भर्ती शुरू होने के लिए युवाओं को कुछ दिन और इंतजार करना होगा। इसके अलावा रैंकर्स भर्ती प्रक्रिया भी कोरोना की वजह से अधर में लटकी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पहले रैंकर्स भर्ती की प्रक्रिया पूरी होगी, उसके बाद ही कांस्टेबल भर्ती शुरू की जाएगी।