तमिलनाडु: गर्मी के
दिनों में आग बहुत जल्दी लग जाती है। आएदिन आग लगने की खबरें सुनने को मिलती हैं।
ऐसी ही एक खबर तमिलनाडु के डिंडीगुल कलेक्टर कार्यालय के
सामने से आ रही है।
बता दें, डिंडीगुल कलेक्टर के
कार्यालय के सामने एक पटाखे की दुकान में आग लग गई है। घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां और स्थानिय लोगों द्वारा आग
पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। डिंडीगुल के एसपी, वी. भास्करन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में एक व्यक्ति की
मौत हो गई है। एसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।