विकास खंड कोट के देलचौरी क्षेत्र के ग्रामीण कई दिन से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने पेयजल निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन से शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की है।
स्टाप टीयर्स संस्था के संस्थापक प्रमोद बमराड़ा ने कहा कि कोरोना काल में भी ग्रामीणों को प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा है। एक माह पूर्व से सांपला गांव के पास बैडूला में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है। इस कारण मुख्य टैंक कांडा तक बहुत कम पानी पहुंच रहा है। समस्या के बारे में जानकारी होने के बाद भी विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। उन्होंने बताया कि सांपला, सेमला, बेलकंडी, चामपाणी, कोस्याल, धौलकंडी, गोदीगाड, श्रीपुर व देलचौरी के ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन जानकारी होने के बाद भी विभाग समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है।