खाद्य पदार्र्थों, इंधन गैस सिलिंडर और डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद अब दवाओं पर महंगाई की मार पड़ी है।राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) की ओर से दवाओं के दाम बढ़ाने की मंजूरी दी गई है। इस पर जीवन रक्षक दवाओं के दाम पहली अप्रैल से बढ़ने की बात कही जा रही थी लेकिन इससे पहले ही कई दवाओं के दाम कंपनियों ने बढ़ा दिए हैं। इससे रोगियों की जेब पर दस फीसदी से अधिक महंगी दवा खरीदने का अतिरिक्त भार पड़ेगा। मेडिकल स्टोर संचालकों ने बताया कि जैनरिक दवाओं के दाम भी निर्धारित होने चाहिए।
दवा का नाम पुराने दाम रुपये में नए दाम
मॉनटेयर एलसी (एलर्जी) 278 305
ओरेटल सीवी (एन्टीबाइटिक) 645 709
नानप्रो (मिल्क पाउडर) 630 670
डियाप्राइड एम-टू (शुगर) 192 210
बेटाफ्री आई ड्रॉप 450 490
रॉसवेस-10 (कॉलेस्ट्रॉल) 245 267
ऑलमेट एच 20 (बीपी) 135 146