बागेश्वर: तहसील क्षेत्र में बीएसएनएल की संचार सेवा बुरी तरह चरमरा गई है। जिससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने शीघ्र संचार व्यवस्था दुरस्त करने की मांग की है। गरुड़ क्षेत्र में दो दिन से बीएसएनएल की सेवा लड़खड़ा गई है।नेटवर्क न होने से मोबाइल खिलौना बनकर रह गए हैं।लोग एक- दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।संचार सेवा धड़ाम होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उपभोक्ताओं के मुताबिक उन्होंने बीएसएनएल के उच्चाधिकारियों से शीघ्र संचार सेवा दुरस्त करने की मांग है।