Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Sep 2021 6:07 pm IST

नेशनल

त्योहारों पर कोरोना प्रभावित राज्यों से आने पर इस राज्य में कोविड जांच जरूरी


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में अनलॉक के 7वें फेज का एलान करते हुए निर्देश दिया है कि कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोविड जांच जरूरी होगी. जो लोग बिहार में दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर बाहरी राज्यों से आएंगे उनके लिए कोविड जांच जरूरी है. इसके साथ ही सीएम ने कहा है कि अभी कोविड अनुकूल व्यवहार और सावधानी बरतने की जरुरत है. इसके साथ ही बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने भी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि दुर्गापूजा के बाद दीपावली एवं छठ में काफी भीड़ रहती है इसलिए इन त्योहारों पर एहतियात बरतने और भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के उपायों का प्रयोग करने के लिए कहा है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी के साथ कहा कि 15 नवंबर से आंगनबाड़ी और प्राथमिक विद्यालय फिर से खोले जाएंगे।