Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Jan 2023 1:30 pm IST


बागेश्वर : मौत को गले लगाने के इरादे से पुल पर चढ़ी युवती ...सादे कपड़ों में पहुंची पुलिस ने बचाई जान


बागेश्वरः कपकोट के दुलम गांव की एक युवती किसी बात पर नाराज होकर पुल की रेलिंग पर चढ़ गई और नदी में कूदने की धमकी देने लगी. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, फायर और एसडीआरएफ की टीम ने समझा-बुझाकर उसे पुल से नीचे उतारा. करीब दो घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा. पुल से उतारने के बाद युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.जानकारी के मुताबिक, एक जनवरी की दोपहर को करीब एक बजे दुलम गांव में 19 वर्षीय युवती अपने परिजनों से नाराज होकर नदी पर बने पुल की रेलिंग पर चढ़ गई. इस दौरान ग्रामीण उसे समझाने गए तो वो नदी में कूदने की धमकी देने लगी. मामला बिगड़ता देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नगरकोटी के नेतृत्व में पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.नगरकोटी थानाध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि युवती रेलिंग से नदी में कूदने की धमकी दे रही थी और किसी को पास नहीं आने दे रही थी. पुलिस की टीम सादे कपड़ों में उसके पास गई और काफी देर तक उसे समझाने का प्रयास किया. करीब दो घंटे बाद युवती को नीचे उतरने पर राजी किया गया. उन्होंने बताया कि युवती की अपनी मां के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. नीचे उतरने के बाद युवती को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.