रानीखेत (अल्मोड़ा)। उपमंडल क्षेत्र के एकमात्र राजकीय अस्पताल को जोड़ने वाले मोटरमार्ग की दशा ठीक नहीं है। दो तीन माह पूर्व जिला प्रशासन ने लिंक मार्ग को ठीक कराने का आश्वासन दिया था लेकिन स्थिति आज भी जस की तस है। बड़े बड़े गड्ढों से लोग परेशान हैं। प्रसूता महिलाओं को अस्पताल लाने ले जाने में तीमारदारों के पसीने छूट रहे हैं। प्रतिदिन सैकड़ों रोगी इस मार्ग से जानजोखिम में डालकर आवाजाही करते हैं।