बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में अभी भी कर्फ्यू जारी है, लेकिन जिला प्रशासन ने हल्द्वानी के शहरी क्षेत्र को राहत देते हुए कर्फ्यू हटा लिया है. जबकि, कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में नैनीताल डीएम वंदना सिंह के निर्देश पर आवश्यक सेवाएं चालू कर दी गई हैं. मेडिकल स्टोर खोल दिए गए हैं. साथ ही बनभूलपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी चालू कर दिया गया है.बता दें कि बीती 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में सरकारी भूमि पर बने अवैध मस्जिद और नमाज स्थल हटाने के दौरान हुए विवाद हो गया था. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और मामले ने हिंसा का रूप ले लिया. ऐसे में तनाव को देखते हुए हल्द्वानी में कर्फ्यू लागू कर दिया गया था. जिसके चलते लोग घरों में कैद हो गए. अब जिला प्रशासन ने हल्द्वानी के शहरी क्षेत्र में कर्फ्यू हटा दिया गया है. जबकि, बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में अभी भी कर्फ्यू जारी है.