Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Feb 2025 5:25 pm IST


साहब पुलिया की जर्जर हालत है ठीक करा दो‌


तहसील दिवस में 19 लोगों ने डीएम कर्मेन्द्र सिंह के सामने अपनी समस्याएं रखी। डीएम ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश दिए। शांतिपुरम कॉलोनी निवासी अनिल गुप्ता कीछोटी पुलिया की जर्जर हालत और अवैध कब्जे की शिकायत पर डीएम ने नगर आयुक्त और सिंचाई विभाग के ईई को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए। गुलशन कक्कड़ की सुभाष घाट पर तख्त पर कब्जे की शिकायत पर एसएचओ को जांच के निर्देश दिए।

हरदेवपुर सहदेवपुर निवासी जगपाल सिंह निवासी ने खेत की डोल पर पड़ोसियों की ओर से अवैध कब्जा कर पेड़ लगाने की शिकायत की। इस पर डीएम ने एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। हजारा ग्रन्ट निवासी सोमराज ने भूमि पैमाइश, हाईवे ग्रीन ज्वालापुर निवासी सुरेंद्र ने श्रीराम एनक्लेव में अवैध कब्जे को लेकर शिकायत की।