आम आदमी पार्टी के नेता रवींद्र जुगरान ने आज आम आदमी पार्टी कार्यालय में कैग रिपोर्ट के मुद्दे पर सरकार के भ्रष्टाचार और लापरवाही को लेकर पत्रकारों से बात की। कैग द्वारा दी गयी रिपोर्ट में उत्तराखंड सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में की गयी लापरवाही का वर्णन है। उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट ने उन सभी बातों पर मुहर लगा दी है जो उत्तराखंड की जनता और आम आदमी पार्टी विगत कई वर्षों से बोल रही है " नो वर्क गवर्नमेंट, नो वर्क चीफ मिनिस्टर" . उन्होंने कहा कि कैग ने 305 करोड़ की अनिमियतता अपनी रिपोर्ट में बताई है जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं में कमी सबसे अहम हैं। उन्होंने इंडो नेपाल बॉर्डर पर बन रही टनकपुर-जौलजीबी रोड की गलत बनी डीपीआर पर भी सवाल उठाये। उन्होंने सरकार द्वारा बरती घोर लापरवाही,अनिमियतता, गैर जिम्मेदारी और भ्रष्टाचार पर कड़े सवाल उठाये हैं।