अल्मोड़ा-चमोली जिले की एक नाबालिग बालिका का विवाह और उत्पीड़न के मामले का राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने चमोली के डीएम को पत्र भेजकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है।
वायरल वीडियो के अनुसार चमोली जिले के एक गांव की आठवीं कक्षा की 14 वर्षीय नाबालिग का विवाह लॉकडाउन के दौरान बाहरी राज्य के एक 32 वर्षीय युवक से हुआ था। नाबालिग गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है, अब नाबालिग के साथ मारपीट और उसका उत्पीड़न हो रहा है। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है।