प्रेमनगर में अवैध निर्माण के खिलाफ कैंट बोर्ड की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई की। व्यापारियों के भारी विरोध के बीच कैंट बोर्ड की टीम ने कालरा स्वीट्स शॉप की चार मंजिला बिल्डिंग के एक हिस्से को सील कर दिया। इस दौरान पुलिस फोर्स और आर्मी के जवान तैनात रहे।
कैंट बोर्ड की टीम कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में करीब साढ़े 11 बजे अवैध निर्माण सील करने पहुंची। टीम के पहुंचते ही बिल्डिंग के बाहर बड़ी संख्या में व्यापारी तथा कुछ महिलायें आ गईं और विरोध शुरू कर दिया। कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा और सूर्यकांत धस्माना पहुंच गए। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पुंज ने कालरा स्वीट्स शॉप के समर्थन में कहा कि कैंट बोर्ड ये गलत कर रहा है।