मध्य प्रदेश में अपराध थम नहीं रहा है। वहीं ग्वालियर में एक नाबालिग छात्र से मारपीट करने और उससे जबरन नशा कराने का मामला सामने आया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ युवक किले के ऊपर नाबालिग के साथ बेरहमी से मारपीट करते और जबरदस्ती उसे सिगरेट और गांजे का नशा कराते नजर आ रहे हैं। आरोपी युवकों ने खुद ही घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है। पीड़ित छात्र ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद पीड़ित छात्र के माता-पिता थाने पहुंचे और छात्र के साथ हुई घटना की जानकारी दी। पीड़ित छात्र का कहना है कि, आरोपी युवक उसे स्कूल में लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में पीट रहे थे, जबकि पीड़ित छात्र दो माह से स्कूल ही नहीं गया।