बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वाय के नाम में मशहूर एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनके ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। प्रोफेशनल लाइफ अच्छी होने के साथ ही एक्टर की निजी जिदंगी भी इस काफी काफी बेहतर है। रणबीर और आलिया भट्ट शादी के बाद नवंबर में बेटी राहा के पेरेंट्स बन गए। इन दिनों रणबीर अपनी फिल्म में बिजी हैं, वहीं आलिया राहा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस नेअपनी बेटी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर की हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया ने राहा से जुड़ी छोटी-छोटी बातें साझा कीं, जिन्हें वह हर मां की तरह खूब मजे से करना पसंद करती हैं। उन्होंने बताया कि वे राहा को तैयार करने से लेकर उसके लिए कलरफुल वॉर्डरोब बनाने तक हर चीज खूब एंजॉय करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'राहा अभी बहुत छोटी है। मुझे किताबें पढ़ना पसंद है और इस दौरान वो बहुत गौर से सुनती है।' राहा की इस खूबी की वजह से उन्हें एक बिजनेस आइडिया आया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही वह अपनी बहन शाहीन के साथ मिलकर एक स्टोरीबुक लॉन्च करने की तैयारी में हैं। आलिया ने कहा, 'मेरे पास कई आइडिया हैं, लेकिन भाषा के स्तर पर मैं बहुत कमजोर हूं। ऐसे में हो सकता है कि मैं स्टोरी लिखूं। मेरी बहन शाहीन इसका हिस्सा जरूर बनेगी।'