अपना घर खरीदने का सपना हर कोई देखता है। हर कोई सस्ता और अच्छा घर लेना चाहता है। अगर आप भी घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। अपना घर खरीदना भी निवेश का ही एक विकल्प है और आय का एक साधन है।
लोग प्रॉपर्टी खरीदकर उसे किराए पर चढ़ा देते हैं, जिससे उनको प्रति माह निश्चित आय मिलती है और सालों बाद जब वही जमीन महंगी होती है, तो उसे बेचकर मुनाफा भी कमाते हैं। भारत में मकान अक्सर परिवार के पुरुषों के नाम पर ही होता था। लेकिन बदलते समय के साथ यह सामाजिक प्रथा भी बदल गई है। प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी फर्म एनारॉक की 2020 की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 77 फीसदी घर खरीदार महिलाएं हैं और रियल एस्टेट खरीदने के मामले में करीब 74 फीसदी निर्णय महिलाओं का होता है।