खटीमा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को खटीमा फाइबर फैक्ट्री में पूर्व सैनिकों, विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा क्षेत्रीय जनता से सीधे संवाद किया। इस मौके पर उन्होंने कहा राज्य सरकार उत्तराखंड को विकास का बेहतर मॉडल बनाएगी। राज्य में उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि के लिए जरूरी संसाधनों का विकास तथा बेहतर माहौल बनाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।