Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Dec 2021 10:30 pm IST


कंपकंपाती ठंड में बरामदे में सोने को मजबूर मरीज, जानें पिथौरागढ़ जिला अस्पताल का हाल


 हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में अगर आपको बरामदे में सोना पड़े तो इसकी कल्पना मात्र से ही रूह कांपने लगती है. लेकिन ये कल्पना नहीं बल्कि पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का सच में यही हाल है. अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण रोगियों को बरामदे में बेड लगाकर भर्ती किया जा रहा है. अस्पताल में बढ़ते मरीजों की संख्या  से उन्हें बरामदे में न्यूनतम तीन डिग्री तापमान में रात काटनी पड़ रही है. मरीजों के लिए हीटर की व्यवस्था नहीं होने के कारण वे ठिठुरते हुए रातें काटने को मजबूर हैं. कई रोगियों ने अपने पैसों से हीटर लगाए हैं, लेकिन कई रोगियों के पास हीटर नहीं हैं.