नई टिहरी: बूढ़ाकेदार धाम में इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बूढ़ाकेदार के दर्शन करने के साथ ही यहां से अंयारखाल यात्रा मार्ग पर हर रोज करीब डेढ़ हजार श्रद्धालु प्रतिदिन यहां से केदारनाथ के लिए निकल रहे है। वहीं गंगोत्री, केदारनाथ से बूढ़ाकेदार होकर यात्री घनसाली निकल रहे हैं।
बूढ़ाकेदार प्राचीन केदार में माना जाता है। पूर्व में जब सड़क सुविधा नहीं थी तो केदारनाथ धाम का यही मुख्य पैदल मार्ग था। यात्री पहले बूढ़ाकेदार के दर्शन करते थे और उसके बाद केदारनाथ की यात्रा के लिए निकलते थे। लेकिन चार वर्ष पूर्व बूढ़ाकेदार -अंयारखाल मोटर मार्ग बनने से अब इस मार्ग से गंगोत्री, केदार नाथ आदि जगहों होकर घनसाली को निकल रहे हैं। यहां के चारधाम यात्रा भी काफी सुगम है इसलिए यात्री इस मार्ग से होकर निकल रहे हैं। यहीं नहीं महाराष्ट्र, चंडीगढ़, हरियाणा, उप्र से आने वाले यात्री भी इस मार्ग से आ-जा रहे हैं। बाहर से जो यात्री आ रहे हैं वे बूढ़ाकेदार के दर्शन भी कर रहे हैं।
इस मार्ग से केदारनाथ के लिए भी कई पैदल यात्री निकल रहे हैं। यहीं नहीं यहां से केदारनाथ के लिए पैदल कांवड़ यात्रा भी होती है। बूढ़ाकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, प्रधान सनोप राणा आदि का कहना है कि इस बार यहां से काफी संख्या में यात्री वाहन निकल रहे हैं। यही नहीं यात्री बूढ़ाकेदार के भी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। यहां से बड़ी संख्या में यात्री वाहन निकलने से रौनक बढ़ी है। साथ ही यात्रियों को स्थानीय स्तर पर यात्रियों का सहयोग भी किया जा रहा है।