मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना के मामले में तेजी देखी जा रही है। बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना के 219 नए केस दर्ज किए गए हैं और वहीं इसी अंतराल में कोरोना से 217 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 435 हो गया है।
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21,880 नए मामने आए हैं। वहीं इसी अंतराल में कोरोना से 60 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 1,49,482 है। वहीं अब तक कोरोना से कुल 5,25,930 मौते हो चुकी है।