हल्द्वानी तराई पूर्वी वन प्रभाग के कई क्षेत्र प्रवासी पक्षियों के पसंदीदा वास स्थल है. हर साल ठंड के मौसम में यहां पर हजारों की संख्या में प्रवासी पक्षी पहुंचते हैं. ऐसे में इन प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा वन विभाग के लिए भी चुनौती बनी रहती है. वहीं वन विभाग अब इन प्रवासी पक्षियों की गणना करने जा रहा है, जिससे कि प्रवासी पक्षियों के विषय में वन विभाग को पूरी जानकारी हो सके. गणना के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं जो ड्रोन, दूरबीन सहित अन्य तकनीक की मदद लेंगी. सात समंदर पार कर आने वाले साइबेरियन मेहमानों ने उत्तराखंड में डेरा डाल दिया है. वहीं इस मौसम में कलरव करते साइबेरियन पक्षियों का झुंड देखते ही हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ रही है. ठंड शुरू होने के साथ ही साइबेरियन बर्ड नदी, बैराज की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. जिन्हें देख कर सैलानियों के चेहरे पर भी खुशी साफ देखी जा सकती है.