पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए चयन प्रक्रिया न्याय पंचायत और पालिका स्तर पर शुरू हो गई है। योजना के तहत चयनित आठ से 12 वर्ष तक के खिलाड़ियों को प्रतिमाह 1500 की छात्रवृत्ति दी जाएगी। शिक्षा, चिकित्सा और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से चयन प्रक्रिया कराई जा रही है।बुधवार को स्टेडियम में योजना के नोडल अधिकारी डीईओ माध्यमिक हवलदार प्रसाद और सचिव जिला ओलंपिक संघ ललित पंत ने चयन ट्रायल का शुभारंभ किया। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के न्याय पंचायत स्तरीय चयन ट्रायल गुंजी, बीसाबजेड़, मनकटिया, मदकोट, नाचनी, भट्टीगांव, राई गढ़स्यारी, लखतीगांव, देवराड़ी पंत, पोखरी, पुखरोड़ा और बास्ते में कराए जा रहे हैं। चयन ट्रायल में वरीयता के आधार पर प्रत्येक न्याय पंचायत से बालक-बालिका वर्ग में आठ से नौ, नौ से 10, 10 से 11, 11 से 12, 12 से 13, 13 से 14 वर्ष के दो-दो बालक और बालिकाओं का चयन विकास खंड स्तर के लिए किया गया है। स्टेडियम में हुए पालिका स्तरीय चयन ट्रायल में आठ से नौ, नौ से 10, 10 से 11, 11 से 12, 12 से 13, 13 से 14 वर्ष के तीन-तीन खिलाड़ियों का चयन जिला स्तर के लिए किया गया है।