Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 19 Aug 2021 1:15 pm IST


प्रतीकात्मक रूप में सुंई बिशुंग का वायुरथ महोत्सव शुरू


कोरोना के बीच पांच गांव सुंई और बीस गांव बिशुंग का प्रसिद्ध पांच दिवसीय आसाड़ी वायुरथ महोत्सव प्रतीकात्मक रूप से शुरू हो गया है। कोरोना को देखते हुए शासन प्रशासन के निर्देशों के तहत परंपरा को निभाते हुए केवल देवडांगरों और मां भगवती के सेवकों ने मां के गुप्त प्यौले को आदित्य महादेव मंदिर से लाया गया। देव डांगर मस्टा मंडाली और बुड़चौड़ा से देव अस्त्र लाए। इस दौरान मां भगवती के वाहक हीराबल्लभ जोशी मां के गुप्त प्यौले को सिर में रखकर भगवती मंदिर से आदित्य महादेव मंदिर लाए। महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्याम चौबे, मुख्य संरक्षक सचिन जोशी ने बताया कि कोरोना को देखते हुए प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस साल महोत्सव के सारे कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के दिन तक मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।