Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 5 Dec 2022 10:30 am IST

मनोरंजन

Big Bass 16: बिग बॉस में फूटा इमोशंस का बम, प्रियंका बोलीं-'मुझे खुद पर गुस्सा आ रहा है'


कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा 'बिग बास 16' इन दिनों दर्शकों का खून मनोरंजन कर रहा है। शो में हर दिन एक नया धमाल देखने को मिलता है। अब इसी बीच शो की कंटेस्टेंट प्रियंका चौधरी भी इसमें एक नया ट्विस्ट लाने वाली हैं। शो के प्रोमो को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार का शो थोड़ा इमोशनल होने वाला है।
प्रोमो में शो की कंटेस्टेंट प्रियंका चौधरी कह रही हैं कि 'इस वर्ल्ड में हर चीज का इलाज संभव नहीं है लेकिन कभी-कभी अगर आप अपने मन की बातें शेयर कर दे तो आप खुद को काफी हल्का महसूस करने लगते हैं।' प्रियंका की बात को सुनने के बाद 'बिग बॉस 16' के सभी घर वाले काफी इमोशनल हो गए।
प्रियंका ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, 'मैं बहुत ही सिंपल गर्ल हूं जिसे अपना घर भी बसाना है, हालांकि मैं अंकित के केस को लेकर काफी इमोशनल हो गई हूं लेकिन मैं इन सबमें गलत पड़ गई और इस कारण से मैं खुद पर काफी गुस्सा हूं कि अब मुझे आगे काम मिलेगा या नहीं और इसके साथ मैं खुद को थप्पड़ भी मारना चाहती हूं।' इसके बाद प्रियंका ने अपने मुंह को अपने हाथों से ढकने के बाद रोने लगी।