रुद्रप्रयाग:कुंड-ऊखीमठ-चोपता-मंडल-गोपेश्वर हाईवे जयवीरी में ध्वस्त होने के कारण चौथे दिन भी बंद रहा। वहीं, राशन, सब्जी से लदे ट्रक 46 किमी का लंबा फेर लगाकर तहसील मुख्यालय ऊखीमठ पहुंचे। इस दौरान कारोबारियों को प्रति क्विंटल ढाई सौ रुपये अतिरिक्त ढुलान देना पड़ा। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोनिवि से यथाशीघ्र हाईवे को दुरुस्त करने की मांग की है। साथ ही ऐसा नहीं होने पर 20 मई से आंदोलन की चेतावनी दी है। रुद्रप्रयाग जनपद की तुंगनाथ घाटी सहित चमोली जनपद के 40 से अधिक गांवों को जोड़ने वाला कुंड-मंडल-गोपेश्वर राजमार्ग जयवीरी के समीप चट्टान टूटने से चार दिन से बंद पड़ा है। एनएच द्वारा एक सप्ताह से दस दिन के भीतर प्रभावित हिस्से को दुरुस्त कर यातायात बहाल करने की बात कही गई है, लेकिन यहां जिस तरह से मलबा सफाई का काम चल रहा है। उससे नहीं लगता कि तय समय में शायद की कार्य पूरा हो सके।