अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में लगातार
प्रदर्शन जारी है। इस योजना से पूरे देश के युवा आक्रोशित हैं। जगह – जगह पर विरोध
प्रदर्शन किया जा रहा है। विरोध कर रहे युवाओं ने कई जगहों पर ट्रेन और बस को भी
फूंक दिया है। ऐसे में विपक्ष भी सरकार से लगातार सवाल कर रहा है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा देश की सुरक्षा के साथ मोदी सरकार खिलवाड़ कर रही
है।
ओवैसी ने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
की सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ न करें। क्योंकि चार साल में कोई कुछ सिख
नहीं पाता है। उन्होंने यह भी कहा कि एक बार नोटबंदी करने से 50 लाख लोगों की
नौकरी चली गई थी।