आगामी 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर राज्यभर में 5 लाख से अधिक लोग तम्बाकू मुक्त उत्तराखंड के लिए शपथ लेंगे। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न विभागों एवं संगठनों के साथ मिलकर ‘आओ गांव चलें, उत्तराखंड को तम्बाकू मुक्त करें’ अभियान शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज देहरादून के एक निजी होटल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ‘आओ गांव चलें, उत्तराखंड को तम्बाकू मुक्त करें’ अभियान का शुभारम्भ किया। डॉ0 रावत ने कहा कि उत्तराखंड को तम्बाकू मुक्त करने के लिए आगामी एक माह तक प्रदेशभर में जनजागरूता अभियान चलाया जायेगा।