Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Jun 2022 1:00 pm IST


'KBC' के नाम पर 31 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार


कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में लॉटरी लगने के नाम पर  31 लाख रुपए की साइबर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।  आपको बता दें कि (KBC) में लॉटरी का झांसा देकर देहरादून निवासी से 31 लाख रुपए की साइबर धोखाधड़ी के मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने हरियाणा के सोनीपत से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के मुताबिक, सोनीपत के अनुज कुमार ने ही देहरादून निवासी राजेंद्र सिंह को साइबर जाल में फंसा कर केबीसी लॉटरी निकलने के नाम पर 31 लाख रुपए की ठगी की थी.एसटीएफ की गिरफ्त में आए साइबर क्रिमिनल अनुज कुमार के कब्जे से आधा दर्जन से अधिक सिम कार्ड सहित कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एविडेंस के रूप में बरामद हुए हैं. फिलहाल अनुज कुमार को सोनीपत से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर देहरादून में विस्तृत पूछताछ के साथ कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.