Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 Nov 2021 8:30 am IST


आउटसोर्स कर्मियों के साथ धरने पर बैठेंगे वन कर्मी, पूरा वेतन व अन्य सुविधाएं देने की कर रहे मांग


उपनल के माध्यम से समायोजित नहीं करने से नाराज वन विभाग में कार्यरत आउट सोर्स कर्मचारियों ने दीपावली नहीं मनाने का फैसला किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि एक सूत्रीय मांग पूरी ना हुई तो वह कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे। वहीं वन कर्मियों ने भी उनके समर्थन में धरना-प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय लिया है।

राजाजी टाइगर रिजर्व के वन आरक्षी, वन बीट अधिकारी संघ के अध्यक्ष काका कश्यप ने पार्क निदेशक डीके सिंह को भेजे पत्र में कहा है कि आउट सोर्स कर्मी वन बीट अधिकारी और अनुभाग अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं।