प्रदेश में स्कूल खोले जाने के बाद छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए जाने लगे हैं। नैनीताल के गरमपानी क्षेत्र के रातीघाट स्कूल में चार छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों और छात्रों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं दो दिनों के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है। बता दें स्कूल खुलने के बाद स्कूलों में कोरोना के नियमों का उल्लंघन होने लगा है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है।