सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से अभद्रता और पैसे मांगने जैसे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. कनखल थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. इंस्टाग्राम पर एक युवती के नाम से फर्जी आईडी बनाकर कनखल क्षेत्र के युवक से अभद्रता करते हुए हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है.
कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तरुण सिंह धनखड़ निवासी शुभम विहार गुरुकुल कांगड़ी कनखल ने शिकायत देकर बताया कि इंस्टाग्राम पर कनक शर्मा के नाम से तीन माह पुरानी फर्जी आईडी बनाई हुई है. इस आईडी से पिछले दिन से उसके साथ गलत-गलत मैसेज कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए झूठे आरोप लगाते हुए हत्या की धमकी दी जा रही है. आरोप है कि इस आईडी का स्क्रीन शॉट एक महिला के नाम से बनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर सभी को टैग करते हुए सार्वजनिक किया जा रहा है.