लक्सर: शहर में पुलिस चेकिंग अभियान चलाए हुए है. पुलिस ने मेटाडोर स्टैंड के पास चेकिंग अभियान चलाते हुए मॉडिफाई साइलेंसर और नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की.गौर हो कि लक्सर में बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर शोर करने वाले बाइक चालकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और मॉडिफाई साइलेंसर लगे चार बुलेट को सीज किया. साथ ही 7 मोटरसाइकिलों पर मानकों के विरुद्ध लगी नंबर प्लेट के आरोप में चालान की कार्रवाई की. दरअसल, हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर सभी थानों और कोतवाली की पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत नाबालिग वाहन चालकों और मॉडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.गुरुवार को लक्सर के मेटाडोर अड्डे पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसके तहत अनेक वाहनों को सीज किया गया.