बॉलीवुड के किंग के नाम से मशहूर शाहरुख खान इन दिनों मुंबई एयरपोर्ट पर खूब स्पॉट किए जा रहे हैं। बीती रात भी वह एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गए। उस वक्त वे अपनी सिक्योरिटी से घिरे हुए थे। ब्लैक टीशर्ट के साथ लेदर जैकेट और व्हाइट स्नीकर्स कैरी किये शाहरुख़ काफी हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने गॉगल्स भी लगाया था, जो उन्हें स्मार्ट लुक दे रहा था।बता दें कि बीते दिनों कस्टम न चुकाने के आरोप में शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था और उनसे घंटों पूछताछ की गई थी।
उस दौरान कस्टम अधिकारियों को एसआरके और उनकी टीम के पास से महंगी घड़ियां मिली थीं जिन पर कस्टम ड्यूटी न चुकाने की बात सामने आई थी।
हालांकि पूछताछ और कस्टम ड्यूटी चुकाने के बाद उन्हें और उनकी टीम को छोड़ दिया गया था।
किंग खान इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। अब बात करें एक्टर के वर्कफ्रंट की तो किंग खान चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे।
आखिरी बार उन्हें साल 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था। वहीं अब शाहरुख की एक के बाद के तीन फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं। 2023 में उनकी तीन फिल्में ‘पठान’ ‘जवान’ )और ‘डंकी’ सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।