Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Sep 2023 11:51 am IST

राजनीति

I.N.D.I.A गठबंधन कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज, संजय राउत बोले- तय एजेंडे पर होगी चर्चा


नई दिल्‍ली: देश की राजधानी नई दिल्‍ली में बुधवार को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक होगी। इसमें 14 सदस्‍य हैं और एक सदस्य को छोड़कर सभी बैठक में आएंगे। कमेटी के सदस्य और शिवसेना (UTB) नेता संजय राउत ने कहा कि आज हम सब बैठक में जाएंगे। मुंबई बैठक में तय किए गए एजेंडे पर चर्चा की जाएगी। टीएमसी को छोड़कर सभी लोग बैठक में शामिल होने वाले हैं।

उन्‍होंने कहा कि टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी इस समिति के मेंबर हैं और वह इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं, क्योंकि ईडी और बीजेपी नहीं चाहती कि वह शामिल हों। यह बैठक एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर होगी। इसमें सीट शेयरिंग और प्रत्‍याशियों के नाम तय करने जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है।

चुनाव-प्रचार के लिए राज्‍यों को चार कैटेगरी में बांटा गया   

बताया जा रहा है कि कमेटी सदस्‍यों ने एजेंडा तैयार किया है, जिसे इस बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में संयुक्त रैलियों, साझा प्रचार व सोशल मीडिया स्ट्रैटेजी पर भी निर्णय होना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनाव और प्रचार का रोडमैप बनाने के लिए राज्यों को चार कैटेगरी में बांटा गया है। पहली और सबसे अहम कैटेगरी में उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, कर्नाटक और महाराष्ट्र शामिल किए गए हैं।