Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Dec 2020 5:09 pm IST


दून में ठंड का प्रकोप, लोग रात को अलाव का ले रहे सहारा


देहरादून। उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। राजधानी देहरादून में भी शीट लहर का प्रकोप जारी है। आलम यह है कि ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है। ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर पूर्वानुमान जारी करते हुए आज प्रदेश के 4 उत्तरकाशी ,चमोली,रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि फिलहाल उत्तराखंडवासियों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी। जबकि आज प्रदेश के 4 उत्तरकाशी,चमोली,रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में बारिश और बर्फबारी हो सकती है जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज करी जा सकती है। साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में पाला और मैदानी इलाकों में कोहरा भी देखने को मिल सकता है।