Read in App


• Tue, 4 Jun 2024 5:27 pm IST


यहां जानें फ्लास्क बोतलों को साफ करने का सही और सबसे आसान तरीका...


गर्मी  के दिनों में सामान्‍य बोतलों की तुलना में लोग हॉट-कोल्ड टेक्नीक वाले फ्लास्क बोतलों को इस्‍तेमाल करना पसंद करते हैं. इसमें आप घंटों ठंडा पानी स्‍टोर कर सकते हैं जिससे गर्मी के मौसम में ठंडा पानी कैरी करना आसान हो जाता है. यही नहीं, विंटर में भी ये बोतल गर्म पानी या चाय कैरी करने के काम आता है. अगर आप भी इस तरह के बोतल कई दिनों से इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है. दरअसल, इन महंगे बोतलों की समय-समय पर डीप क्लीनिंग जरूरी है. खासतौर पर गर्मी में इनके रबड़ एरिया में आसानी से फंगस और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं. जिन्हें हम कई बार देख नहीं पाते. ये खांसी, सर्दी या बुखार की  वजह बनते हैं और इलाज करने के बाद भी हम बार-बार बीमार पड़ते रहते हैं. तो आइए जानते हैं कि इन बोतलों को आप किस तरह साफ करें.

फ्लास्क बोतलों को इस तरह करें साफ 

पहला तरीका- बोतल में आधा कप सफेद विनेगर डालें. अब इसमें एक टेबल स्पून बेकिंग सोडा डालें. अब इन दोनों के बीच केमिकल रिएक्शन होगा. अब इस बोतल में गर्म पानी भर दें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. अब आप ब्रश और साफ कपड़े की मदद से बोतल के अंदर अच्छी तरह रगड़ें और क्‍लीन करें. ज्‍वाइंट एरिया को और अधिक ध्‍यान से रगड़ना जरूरी है.

दूसरा तरीका- बोतल में आधा कप बर्फ के छोटे टुकड़े भरें और इसमें 2 बड़ा चम्‍मच नमक डाल लें. नमक में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. अब अच्‍छी तरह इसका ढक्‍कन बंद कर दें और बोतल को अच्‍छी तरह 10 से 12 बार हिलाएं. अब थर्मस के अंदर और हर जगह ब्रश की मदद से रगड़ें. इस तरह बोतल अच्‍छी तरह साफ  हो जाएगा.