Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 May 2022 5:00 pm IST

जन-समस्या

उपनल कर्मी निकालेंगे स्वास्थ्य मंत्री की शवयात्रा


बागेश्वर: सेवा विस्ताार तथा विभाग में तैनाती की मांग को लेकर उपनल कर्मी सोमवार को भी कलक्ट्रेट में डटे रहे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। साथ ही आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। संगठ के अध्यक्ष संजय कन्नोजिया ने बताया कि बुधवार को आंदोलित कर्मी नुमाईशखेत से एसबीआई तिराहे तक स्वास्थ्य मंत्री की शवयात्रा निकालेंगे। इसके बाद पुतला दहन कार्यक्रम होगा। इसके लिए उन्होंने प्रशासन को अवगत करा दिया है। इस मौके पर सोहन सिंह, मनोज, भोपाल सिंह सुरेश कुमार, अंकित कुमार आदि मौजूद थे।