Read in App


• Thu, 25 Mar 2021 1:55 pm IST


तीन दिन में दें घाट पंपिंग योजना से पानी : चुफाल


पिथौरागढ़-पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने बुधवार को घाट पंपिंग योजना का निरीक्षण किया। उन्होेंने जल संस्थान के अधिकारियों को तीन दिन के अंदर नगर में पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। घाट योजना विगत तीन साल से ऑलवेदर सड़क निर्माण के कारण ठप पड़ी है। योजना के बंद होने से नगर को जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल पा राह है। नगर को इस समय 12 एमएलडी पानी की जरूरत है। आंवलाघाट योजना से छह एमएलडी पानी की ही आपूर्ति हो पा रही है। घाट पंपिंग योजना की क्षमता छह एमएलडी है। इस योजना के शुरू होते ही नगर में पानी की कमी नहीं रहेगी।