Read in App


• Wed, 6 Dec 2023 12:30 pm IST


हरिद्वार, पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज चलाने के लिए होगा Faculty का इंतजाम


 हरिद्वार और पिथौरागढ़ जिले में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज को चलाने के लिए प्रदेश सरकार ने फैकल्टी और अन्य स्टाफ का इंतजाम करने के लिए ढांचे को मंजूरी दे दी है। दोनों मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, नर्सिंग, टेक्निकल और अन्य कर्मचारियों के 950-950 पद सृजित किए जाएंगे।केंद्रीय पोषित योजना के तहत हरिद्वार के जगजीतपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत हो चुका है। अगले साल जनवरी से हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरू करने की तैयारी है।मेडिकल कॉलेज के लिए 90 प्रतिशत धनराशि केंद्र सरकार देगी, जबकि 10 प्रतिशत अंशदान राज्य सरकार का होगा। शैक्षिक सत्र 2024-25 से एमबीबीएस कक्षाएं संचालित करने को सरकार ने पद सृजित करने की मंजूरी दी है। राजकीय मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ को चलाने के लिए 950 पदों का ढांचा होगा। नेशनल मेडिकल काउंसिल के मानकों के अनुसार फैकल्टी के लिए डॉक्टर व अन्य स्टाफ को तैनात किया जाएगा।