Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 29 Oct 2024 3:55 pm IST


झूलाघाट: धनतेरस पर गुलजार रहा बाजार, जमकर हुई खरीदारी


धनतेरस पर झूलाघाट बाजार नेपाली ग्राहकों से पूरे दिन गुलजार रहा। दुकानों पर सुबह 10 बजे से ही लोगों की भीड़ नजर आई। लोग बर्तनों के साथ कई सामानों की खरीदारी में जुटे रहे। इससे व्यवसायियों के चेहरे पर रौनक छाई रही। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को विशेष रूप से सजाया हुआ था। ये दुकानें ग्राहकों को अपनी ओर लुभा रही थी। अधिकतर महिलाएं पूजा सामाग्री, दीपक, रूई और प्रसाद के लिए लड्डू खरीदती दिखाई दी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने घरों को सजाने की सामाग्री की भी जमकर खरीदारी की। मंगलवार को नेपाल के गोथलापानि, सेरा, बुड्ढा खड़ियानी, त्रिपुरा, साहिलेक सहित सीमांत क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या मे नेपाली नागरिक दीपावली की खरीदारी को पहुंच रहे हैं। व्यापार संघ अध्यक्ष दीपक इजरवाल ने बताया की नेपाली ग्राहकों की खरीदारी से दुकानदारों के चेहरों में खुशी देखने को मिल रही है। कहा कि झूलाघाट प्राचनी समय से ही ऐतिहासिक मंडी रही है। यहां दूरस्थ क्षेत्र बझांग साहित हमला, जुमला, डोटी से नेपाली नागरिक खरीदारी के लिए आया करते थे। विगत लंबे समय से इन क्षेत्रों के लोग खरीदारी के लिए कम आ रहे हैं। व्यापारी आलोक शर्मा ने बताया की भारत और नेपाल के बीच रोटी बेटी के साथ सांस्कृतिक संबंध पुरातन काल से बने हैं। जिन्हें यथावत बनाये रखने की जरूरत है। कहा कि झूलाघाट सहित सीमांत क्षेत्र मे धनतेरस के अवसर पर लगभग 20 लाख की खरीदारी की गयी।