Read in App


• Thu, 16 Nov 2023 5:53 pm IST

वीडियो

सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों की पल पल की खबर ले रहे CM धामी,कांग्रेस ने खड़े किए सवाल



उत्तरकाशी के सिलक्यारा में हुए निर्माणाधीन सुरंग हादसे की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पल पल की अपडेट अधिकारियों से ले रहे हैं। उन्होने सचिवालय में पहुंचकर शासन के उच्च अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए हैँ। सीएम पुष्कर सिहं धामी ने मुख्य सचिव डॉ एसएस संघु को बचाव कार्यों में जुटी केंद्रीय एजेंसियों को प्रदेश सरकार के स्तर से पूरा सहयोग देने के निर्देश दिए है साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि बेहतर समन्वय से ही इस विषम परिस्थिती से निपटा जा सकता है...वहीं पत्रकारों से बातचीत में सीएम धामी ने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद जल्द से जल्द रेस्क्यू आपरेशन को पूरा किया जाएगा...इसके लिए हाईपावर ड्रिलिंग मशीन से कार्य किया जा रहा है.