Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Jan 2022 3:29 pm IST

राजनीति

किशोर के बीजेपी में शामिल होने पर बोले हरीश रावत,'उनका ये पतन देखकर काफी आहत'


कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व सीएम हरीश रावत की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि किशोर उपाध्याय का ये पतन देखकर वे काफी आहत है. वहीं, अब रामनगर विधानसभा सीट के बजाय लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने पर हरीश रावत ने कहा कि जो पार्टी ने आदेश दिया, वो उसका पालन कर रहे हैं। कांग्रेस में जारी उथल-पुथल के दौर के बीच आज सुबह कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को पार्टी से निष्कासित कर दिया. इसकी देर भर थी कि किशोर उपाध्याय ने बीजेपी का दामन थाम लिया. किशोर उपाध्याय का कांग्रेस में करीब 45 साल का सफर रहा है. उपाध्याय के इस तरह कांग्रेस से निकाले जाने और फिर बीजेपी में शामिल होने पर जब हरीश रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि, किशोर उपाध्याय का ये पतन देखकर वो काफी आहत हुए हैं.