Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Jun 2022 3:14 pm IST


'FRI' के गेट पर संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच का धरना


वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) से संविदा कर्मचारियों को निकालने पर रोष जताते हुए भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने प्रदर्शन किया। बुधवार को ये धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।  मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर की ओर से ये जानकारी दी गई कि ने बताया कि संस्थान निदेशक को 10 दिन पहले ज्ञापन सौंपा गया था, जिसका संज्ञान नहीं लेने पर मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। यह धरना मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 15 से 20 वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को हटाना गलत है। उन्होंने कहा कि अगर इनकी जगह नए लोगों को रखा गया तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने मांग उठाई कि वन अनुसंधान संस्थान से निकाले गए सभी संविदाकर्मियों को उसी प्रभाग, अनुभाग और पद पर पुन: नियुक्त किया जाए। इस दौरान अजय शर्मा, प्रह्लाद सिंह निहाल, सुनील कुमार, राजीव, सूर्यप्रकाश, विजय राहुल ठाकुर, पवन, अमित, बैला, विजय प्रकाश, प्रियांशु मुंडेपी, शुभम चौटाला, अशोक कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।