रुद्रप्रयाग : चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही उत्तराखंड के अलावा दूसरे राज्यों के तीर्थयात्रियों ने भी देवभूमि की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिनों में 300 से अधिक बसों की बुकिंग हो चुकी है। टैक्सी बुकिंग को लेकर भी यही स्थिति है।जयश्री बालाजी टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक विशेष गर्ग के अनुसार दो दिनों में 50 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है। चारधाम यात्रा की शुरुआत से आर्थिक संकटों का सामना कर रहे बस, टैक्सी संचालकों को राहत मिलेगी।