कहते हैं कि किसी भी बच्चे का दिल मासूम होता है लेकिन ये ऐसी उम्र है जिसमें जुर्म भी पनपता है। दरअसल, दिल्ली के सुभाष प्लेस इलाके में मां और बहन की लगातार पिटाई करने वाले पिता की हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक, शराब पीने के लती पिता से नाबालिग काफी परेशान था। जिसके बाद उसने अपने मकान-मालिक से मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची। मकान मालिक ने दो हमलावरों को मृतक के घर भेजा, जिसने नाबालिग के पिता की बेसबाल के बैट से पिटाई कर दी। जिससे उनकी मौत हो गई।
वहीं हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने नाबालिग से कड़ाई से पूछताछ की। जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया, पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया, वहीं उसके मकान मालिक और हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।