Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Sep 2021 12:47 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

कश्मीर मसले पर तालिबान का बयान


अफगानिस्तान पर अपना कब्जा जमाने के बाद से तालिबान सुर्खियों में है । वहीं कश्मीर मुद्दे पर बयान देकर तालिबान एक बार फिर से खबरों में छा गया है । जी हां हाल ही में नेताओं ने भारत के मुद्दे पर भी जवाब दिया। निजी समाचार चैनल  में तालिबान के शीर्ष नेता अनस हक्कानी से जब कश्मीर मुद्दे पर  सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि कश्मीर हमारे अधिकार क्षेत्र का हिस्सा नहीं है और हस्तक्षेप नीति के खिलाफ है। हमारी नीति के अनुसार हम दूसरे देशों के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि दूसरे भी हमारे मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। हम चाहते हैं कि सभी मामलों को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाया जाए। हमारे दरवाजे सबके लिए खुले हैं। हम बाकी दुनिया के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहते हैं।