Read in App


• Mon, 10 Jun 2024 2:40 pm IST


धर्मांतरण की सूचना पर हुआ हंगामा, पुलिस ने चार महिलाओं सहित सात लोगों पर की कार्यवाही


सिडकुल थाना क्षेत्र की सरस्वती विहार कॉलोनी में धर्मांतरण की सूचना पर एक संगठन से जुड़े लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार महिलाओं सहित सात लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया।

सरस्वती विहार कॉलोनी के एक मकान पर रविवार को आयोजित समागम में कुछ लोग एकत्रित हुए थे। एक संगठन से जुड़े कुछ लोग भी पहुंच गए। आरोप लगाया कि धन का लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। इसको लेकर मौके पर हंगामा हो गया। दोनों तरफ से लोग आमने-सामने आ गए। सूचना मिलते ही सिडकुल थाने से एसआई संदीप चौहान, महिला एसआई मीनाक्षी बिष्ट, मुख्य आरक्षी सुनील सैनी, अनिल कंडारी मौके पर पहुंचे।