अल्मोड़ा। हिंदू सेवा समिति ने उत्तर प्रदेश के आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप के जागेश्वर धाम के प्रबंधन समिति और पुजारियों के साथ अभद्र व्यवहार की कड़ी निंदा की है। समिति के सदस्यों ने सांसद का पुतला जलाकर विरोध जताया और जमकर नारेबाजी भी की।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सांसद कश्यप को संसद से बर्खास्त करने की मांग की है ।जागेश्वर धाम में मंदिर प्रबंधन कमेटी के साथ आंवला के भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप की अभद्रता के मामले में पुजारियों ने कड़ा आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि सांसद ने गालीगलौज कर धार्मिक मान्यताओं पर भी कुठाराघात किया है।