चमोली- उत्तराखंड के चमोली में आई भीषण आपदा के बाद से अब तक 62 लोगों के शव बरामद हो गए हैं। जबकि तपोवन टनल में फंसे कई लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन 13 वें दिन भी लगातार जारी है। तो वहीं 28 मानव अंग भी बरामद हो चुके है। बरामद किए गए शवों में से 33 लोगों की शिनाख्त हो गई है जबकि 1 मानव अंग की पहचान भी हो गई है जिनको उनके परिवारजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बता दें आपदा में अभी भी 143 लोग लापता बताए जा रहे लोगों को ढूंढने के लिए आइटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें द्वारा लगातार सर्च अभियान जारी है।