Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Sep 2022 8:00 am IST

नेशनल

आज और कल उज्बेकिस्तान में होंगे पीएम मोदी, एससीओ शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग...


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 15 और 16 सितंबर को शंघाई सहयोग संगठन यानि एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उज्बेकिस्तान में होंगे। 

विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी एससीओ परिषद के राष्ट्र प्रमुखों की होने वाली 22वीं बैठक में भाग लेने के लिए उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण दिया। जिसको लेकर पीएम दौरा करेंगे। 

उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित होने वाले इस शिखर सम्मेलन में सबकी निगाहें पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात पर टिकी होंगी। माना जा रहा है कि, शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं।

इसके अलावा समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के साथ द्विपक्षीय बैठक हो सकती हैं। वहीं आज से उज्बेकिस्तान के समरकंद में शुरू होने वाले शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री की अन्य द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी।